पैदल जत्था रामदेवरा रवाना
पूर्व उपप्रधान श्यामसिंह मेवानगर के नेतृत्व में रवाना हुआ। पैदल जत्थे को कल्याणपरु
प्रधान हरीसिंह उमरलाई, व पूर्व सरपंच जसोल ईश्वरसिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
पैदल जत्थे में मेवानगर, वरिया व नाकोड़ा से लगभग 40 लोग रवाना हुए। पैदल जत्था विभिन्न धार्मिक
स्थलों का दर्शन करते हुए रामदेवरा पहुँचेगा। पैदल जत्थे का नाकोड़, जसोल, व बालोतरा में स्वागत किया गया इस अवसर पर तारूसिंह राजपुरोहित, राजू शर्मा, प्रवीण सिंह, गजेसिंह आदि उपस्थित थे।