मॉ वाकल भक्त मण्डल बेगलौर द्वारा गोशाला में हरा चारा भेंट
रात्रि जागरण के बाद कल जाएगा विरात्रा पैदल संघ
धोरीमन्ना वांकल विरात्रा भक्त मंडल बेंगलोर के सदस्यों की ओर से आलम गौशाला में हरा चारे की एक गाड़ी भेंट की गई मंडल अध्यक्ष रमेश बोथरा ने बताया कि मंडल की ओर से विरात्रा माता पेदल जत्था 300 भक्तो व 50 वाहनो के साथ ढोल नगारो के साथ शनिवार सुबह चार बजे होली चौक धोरीमना से रवाना होगें। चार दिन की यात्रा कर पॉच सितम्बर को विरात्रा माता के यहाँ जत्था पहुंयेगा गुरुवार को रात्रि जागरण व विशाल भजन संध्या रखी गई थी पिछले द्स वर्षों से यह ग्रुप प्रतिवर्ष भादवा माह मे भजन सध्यां व पैदल यात्रा का आयोजन करता है। गौ सेवा मे अब तक चार गाड़ी चारा भेंट कर चुके हैं तथा समय समय पर गौशाला में आर्थिक सहयोग किया जाता है।