युवा शक्ति व्हाट्सएप्प ग्रुप की ओर आज पक्षियों के लिए लगाए परिंडे
सांचोर – भीषण गर्मी को देखते हुए युवा शक्ति व्हाट्सएप्प ग्रुप की ओर से आज पक्षियों के लिए परिंडे लगवाए गए , इस अवसर पर सांचौर तहसीलदार श्रीमान पीतांबर दास ने युवा शक्ति व्हाट्सएप्प ग्रुप द्वारा किये जा रहे पुण्य कार्य की प्रशंसा की, इस अवसर पर सांचोर Ri सहाब ,एडवोकेट प्रकाश पुरोहित ,एडवोकेट रामनिवास नाबरिया, एडवोकेट रामाराम , लुणाराम दर्जी zee न्यूज़ ,एडवोकेट प्रताप , राजपुरी गोस्वामी, रमेशगिरी गोस्वामी ,युवा शक्ति व्हाट्सएप्प ग्रुप एडमिन बंशी माहेश्वरी मौजूद रहे।