—रक्तदान कर प्रस्तूता की जान बचाई—–
जालोर – जालोर के युवाओं ने रक्तदान कर प्रस्तूता की जान बचाई जानकारी के अनुसार भाजयुमो नगर मंत्री किशन सुंदेशा ने बताया की जालौर अस्पताल मॆ नेनू देवी पत्नी सेखाराम जी के प्रस्तूता की डेलेवरी के दौरान अचानक रक्त की कमी आने पर सूचना जालौर के भरत कुमार सुंदेशा को मिली सुंदेशा ने तत्परता दिखाते हुए तुरन्त हॉस्पीटल पहुंचकर रक्त दान किया। डॉ ने बताया कि समझदार व्यक्ति ही रक्तदान करता है मानव सेवा ही उतम सेवा है जिसमे जालोर के सक्रिय युवा नेता के रूप में भरत कुमार सुंदेशा ने आज रक्त दान देकर महिला की जान बचाई।इस मौके पर भीखाराम प्रजापत,नगर महामंत्री भाजयुमो,एडवोकेट सोलंकी मंग्लाराम सांखला व चिक्त्साल्य स्टाफ,डा.पूनम टांक हड्म्ताराम गर्ग,पिंटू सहित सहित कही लोग उपस्थित थे।