रक्तदान को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मुहिम की बाड़मेर से शुरुआत
शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी को सौंपा ज्ञापन
बाड़मेर – अमूमन किसी मंत्री के दौरे पर आमजन या किसी संगठन द्वारा खुद की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिए जाते है मगर बाड़मेर जिले में रक्तदान जागरूकता को लेकर काम कर रही ब्लड डोनर्स सोसायटी ने राज्य में एक नई शुरुआत करते हुए रक्तदान विषय को पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए शिक्षा मंत्री श्री वासुदेव देवनानी के बाड़मेर आगमन पर सर्किट हाउस में ज्ञापन सौंपा. सोसायटी के संस्थापक भीमराज कड़ेला ने बताया की रक्तदान विषय को अगर 9वी तथा 10वीं के पाठ्यक्रम में शामिल कर लिया जाता है तो स्कूली शिक्षा के दौरान ही युवा पीढ़ी को इसकी समझ हो जाएगी और प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में जागरूक स्वैच्छिक रक्तदाता तैयार होंगे. इससे मृत्यु दर में कमी आएगी और रक्त की कमी की वजह से हो रही बीमारियों व मौतों पर नियंत्रण कर पाएंगे. शिक्षा मंत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए आवश्यक कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर कैलाश कोटडिया, रमेश सिंह इन्दा, हितेन सिन्धी, पवन संखलेचा, परविंदर सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित रहे. ।