बाड़मेर –
रक्तदान शिविर के पोस्टर का हुआ विमोचन
सूचना सहायक एवम सहायक प्रोग्रामर जिला बाड़मेर के द्वारा रविवार 20 अगस्त को आयोजित किये जाने वाले रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवम मजिस्ट्रेट ओ.पी. विश्नोई ने किया. उन्होंने बताया की राजकीय कर्मचारियों द्वारा की जाने वाली अच्छी पहल है इससे आमजन में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. भाजपा महामंत्री कैलाश कोटडिया ने कहा की रक्तदान महादान है क्योकिं इससे किसी की जिन्दगी बचाई जा सकती है. उन्होंने इस पहल की सराहना की. संगठन के अध्यक्ष डूंगर सिंह चौधरी ने बताया की जिले के समस्त सूचना सहायक व सहायक प्रोग्रामर इस शिविर द्वारा समाजहित में रक्तदान करेंगे. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण देवड़ा, ब्लड डोनर्स सोसायटी के संस्थापक भीमराज कड़ेला, चंदन सिंह भाटी, जसराज पंवार, पंकज कुमार आदि गणमान्य उपस्थित रहे.
भीमराज