बालोतरा – बालोतरा उपखण्ड में भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। इससे मुख्य बाजार रोड़ पर जाम की स्थिति भी उत्पन्न होने लगी है। नोटबंदी एवं जीएसटी को लेकर विरोध-प्रदर्शन के बाद बाजार में फिर से रौनक लौटती दिखाई दे रही है। ग्राहकों की भीड़ कपड़ा, गिफ्ट व श्रृंगार वाली दुकानों पर अधिक देखने को मिल रही है। कपड़े का प्रमुख बाजार रोड में तो इस समय दुपहिया वाहन से गुजरना भी मुश्किल हो गया है। पिछले काफी दिनों से बाजार में ग्राहकी कम होने के कारण इस भीड़ को देखकर दुकानदारों के भी चेहरे खिले हुए हैं।
रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजार में मोती वाली राखियों से लेकर चंदन, रुद्राक्ष, रेशम, डायमंड आदि राखियां भी सजी हैं। बच्चों की पसंद में छोटा भीम, डोरेमॉन सहित विभिन्न प्रकार की कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां भी दुकानों पर दिख रही है। इसके अलावा रेडीमेड कपड़ों की बिक्री तेज हो गई है। दुकानों पर महिलाओं एवं युवतियों की अधिक भीड़ देखी जा रही है।
कीमतों में 10 प्रतिशत तक का इजाफा
राखी विक्रेताओं की मानें तो इस बार प्यार के इस बंधन पर महंगाई भी हावी है। पिछले वर्ष की अपेक्षा राखी की कीमतों में इस बार 10 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। जो राखी पिछले साल 10-12 रुपये प्रति नग में बिकती थी, इस बार उसकी कीमत 12 से 15 रुपये तक में बिक रही है। हालांकि दुकानदारों का कहना है कि महंगाई को देखते हुए यह ज्यादा नहीं है। हर चीज की कीमतें बढ़ी हैं।