राजकीय कार्यालयों एवं संस्थाओं में सफाई के लिए श्रमदान
बाड़मेर, 21 सितंबर। स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बाड़मेर जिले के सरकारी कार्यालयों एवं संस्थानों में शुक्रवार को सफाई के लिए श्रमदान होगा।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिले के सरकारी कार्यालयों एवं संस्थाओं के विभागाध्यक्षों, कार्यालयाध्यक्षों एवं संस्था प्रधानों से अनुरोध किया है कि वे अपने अधीनस्थ समस्त कार्यालयों एवं संस्थाओं में 22 सितम्बर को अपने कार्यालय परिसर की सफाई कर स्वच्छ भारत मिशन के सफाई अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। इसके अलावा विभागीय अधिकारियांे से उनके विभाग से संबंधित निजी संस्थानों, स्वयंसेवी संस्थाओं को भी अपने परिसर की सफाई के लिए प्रेरित करें।