जसोल- स्थानीय राजकीय कोठारी सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में रविवार को
बालाजी जल प्याऊ का का विधिवत उद्घाटन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता
राजेन्द्र सैन ने बताया माता श्रीमति प्रेमीदेवी धर्मपत्नी स्व. श्री
घेवरचंद गोलेच्छा की स्मृति में सुखराज, जितेन्द्र कुमार, रौनक, निखिल
परिवार द्वारा निर्मित प्याऊ का रघुवीर जी महाराज के सानिध्य पं घेवरचंद
अवस्थी के मंत्रोपचार के साथ नायब तहसीलदार किशनलाल मीणा, मुख्य चिकित्सा
अधिकारी कमलेश चौधरी, पूर्व सरपंच माजीवाला भगवतसिंह राठौड़, पूर्व सरपंच
जसोल ईश्वरसिंह चौहान , खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खेताराम बेनीवाल,
आयुर्वेदिक चिकित्सक डाँ सिमरथाराम कलबी, डॉ.भजनलाल चौधरी ,वस्तीराम
मेघवाल आदि के द्वारा किया गया। इस अवसर पर नायब तहसील किशनलाल मीणा ने
कहा कि जल ही जीवन है दान देने वाले व्यक्तियों का भाव देखा जाता है
जनसेवा के लिए उत्तम कार्य सदैव याद रखे जाते है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी
कमलेश चौधरी ने कहा कि जसोल अस्पताल में जल्द ही डॉक्टरों की नियुक्ति की
जाएगी। भंवरलाल भन्साली, अशोक गालेच्छा , मोतीलाल सेवग,महावीर गोलेच्छा,
उमेश सोनी,केवलचंद माली,लुणचंद गोलेच्छा, मनोहरलाल भाटी, मोहनलाल
खण्डेलवाल, शंकरदास संत, नाथुराम जोशी, पारसमल सैन , विक्रमसिंह राठौड़,
केवल सियोटा, शान्तिलाल बोकडि़या, आदि उपस्थित थे। अंत में गोलेच्छा
परिवार ने सबका आभार प्रकट किया।