राजपुरोहित के आईएएस की 33वीं रैंक में चनचित होने पर खुशी जताई
राजपुरोहित समाज ने खुशी जताई !
बालोतरा–गंगासिंह राजपुरोहित के भारतीय प्रशासनिक सेवा में सम्पूर्ण भारतवर्ष में 33 वी रेंक हासिल किए जाने पर मारवाड़ धरा पर खुशी का माहौल है, सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले गंगासिंह आई ए एस में चयनित होने वाले सबसे कम आयु के युवा हैं राजपुरोहित समाज ने खुशी जताई
छात्र नेता दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि
राजपुरोहित समाज ने खुशी जताई !
बालोतरा–गंगासिंह राजपुरोहित के भारतीय प्रशासनिक सेवा में सम्पूर्ण भारतवर्ष में 33 वी रेंक हासिल किए जाने पर मारवाड़ धरा पर खुशी का माहौल है, सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले गंगासिंह आई ए एस में चयनित होने वाले सबसे कम आयु के युवा हैं राजपुरोहित समाज ने खुशी जताई
छात्र नेता दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि
गंगासिंह के आचरण एवम व्यवहार से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए, ब्राह्मण समाज का नाम।गौरवान्वित करने वाले गंगासिंह पर हम सबको गर्व हैं ।
समाज के प्रमुक गणमान्य जनों ने खुशी जताई गोविंदसिंह कालूड़ी, शंकरसिंह संतरा, घेवरसिंह राजगुरु बिसू, महेंद्रसिंह राजपुरोहित नारवा, नारायणसिंह मालाणी, भवानीसिंह सोढ़ा, कुस्तूरसिंह कनोडिया,ओमसिंह राजपुरोहित, तमाम समाज जनो ने खुशी जताई ।