जयपुर, 23 मई। केन्द्रीय शहरी विकास, आवासन एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री
श्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि राजस्थान केन्द्र सरकार की शहरी विकास की योजनाओं को लागू करने में देश के अग्रणी राज्यों में है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के 6 शहरी विकास मिशनों के तहत राज्य में लगभग 30 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। प्रति व्यक्ति लगभग 25 हजार रूपये का यह निवेश पूरे देश में सर्वाधिक है।
श्री नायडू ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के साथ मंगलवार को 6 शहरी विकास मिशनों की समीक्षा के दौरान कहा कि राजस्थान ने अमृत मिशन तथा स्मार्ट सिटी मिशन की क्रियान्विति में तत्परता दिखाते हुए देश में प्रथम स्थान हासिल किया है। राज्य के सभी चार स्मार्ट सिटी शहरों जयपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर में एसपीवी के लिये कम्पनियों के गठन के साथ-साथ सीईओ और सीएफओ नियुक्त कर दिये हैं। राजस्थान ऎसा करने वाला पहला राज्य है।
केन्द्रीय मंत्री ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्रीमती राजे को बधाई दी और कहा कि उनके विशेष प्रयासों से ही राज्य में अच्छे परिणाम प्राप्त हुए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इन योजनाओं से सभी नागरिक लाभान्वित होंगे और राज्य सरकार नगरीय विकास के क्षेत्र में विकास की इस गति को बरकरार रखेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान स्वच्छ भारत मिशन, हृदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा दीनदयाल उपाध्याय आजीविका मिशन के क्रियान्वयन में भी अग्रणी राज्य है।