जयपुर, 24 मई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे तथा केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री वेंकैया नायडू ने खुले में शौच से मुक्त प्रदेश की ग्राम पंचायतों को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से ’मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना’ का बुधवार को शुभारम्भ किया।
श्री नायडू द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद ली गई झालावाड़ जिले की तीतरवासा ग्राम पंचायत से इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारम्भ करते हुए श्रीमती राजे ने कहा कि इस योजना के जरिए प्रदेश का हर गांव स्वच्छ और सुन्दर बनेगा।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री वेंकैया नायडू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान अब बीमारू राज्य नहीं रहा बल्कि देश के सबसे तेजी से विकसित होने वाले राज्यों की कतार में शामिल हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री श्रीमती राजे की डायनेमिक लीडरशिप में राजस्थान तेजी से तरक्की कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री श्रीमती राजे का यह साथ राजस्थान को खुशहाली की ओर लेकर जाएगा।
श्री नायडू ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जन-धन योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन आदि योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में आज पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ा है। सरकार गांव, गरीब, मजदूर और युवाओं की तरक्की के लिए समर्पण भाव से काम कर रही है।