राजस्थान निर्यात पुरस्कार योजना के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
बाडमेर, 8 सितम्बर। जिले के उत्कृष्ठ निर्यातकों को उनकी एक्पोर्ट परफोरमेन्स के आधार पर चयनित करने एवं पुरूस्कृत करने के उद्देश से राजस्थान निर्यात पुरस्कार योजना के अन्तर्गत वितीय वर्ष 2015-16 एवं 2016-17 में किये गये निर्यात के आधार पर अलग-अलग वर्षवार आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबनधक के.सी. सैनी ने बताया कि योजनान्तर्गत आवेदक इकाई जिस वर्ष के लिये आवेदन कर रही है यदि वह इकाई आवेदन वर्ष के पूर्व में दो वर्षो में चयनित है तो उस इकाई को उस वर्ष के लिए पात्र नहीं माना जाएगा। आवेदन पत्र जिला उद्योग कार्यालय बाडमेर एवं विभागीय वेबसाईटीजजचरूध्पदकनेजतपमेण् तंरंेजींदण् हवअण्पदध्
बवदजमदजध्पदकनेजतपमेध्कवपण्ीजउस पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र दो प्रतियों में स्व प्रमाणित कर 10 अक्टूबर, 2017 तक जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में जमा कराए जा सकते है।