जयपुर 12 मई। महानिदेशक पुलिस श्री मनोज भट्ट से शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में गुजरात कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में सूरत सिटी कबड्डी संघ द्वारा ऑल इण्डिया इन्वीटेशनल कबड्डी टूर्नामेन्ट 7 से 10 मई, 2017 तक मोगरा जिला तापी-गुजरात में आयोजित अखिल भारतीय इन्वीटेशन(पुरूष) प्रतियोगिता की विजेता टीम के खिलाड़ियों ने मुलाकात की।
श्री भट्ट ने खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान उन्हें प्रथम स्थान पर रहने एवं स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि राजस्थान पुलिस के सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं, जिन्होेंने खेलों में लगातार राजस्थान और राजस्थान पुलिस का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिये गौरव की बात है कि इन्वीटेशनल कबड्डी टूर्नामेन्ट में राजस्थान पुलिस के खिलाड़ी न केवल विजेता रहे, अपितु एक लाख इक्यावन हजार रुपये का इनाम भी जीता है।
महानिदेशक पुलिस ने कबड्डी टीम के खिलाड़ियों को पुलिस विभाग द्वारा पचास हजार रुपये का विशेष इनाम देने की भी घोषणा करते हुए कहा कि यह टीम आगे भी बेहतर प्रदर्शन कर अपने राज्य एवं विभाग का नाम रोशन करेगी। उन्होंने बेस्ट आल राउण्डर श्री कमल को भी बधाई दी।