बालोतरा
राजस्थान विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी व पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ,पाली महिला कांग्रेस अध्यक्ष शहर जोधपुर संगीता बेनीवाल ने किए रत्नेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन पुष्य जल अभिषेक किया । मंदिर परिसर में बालोतरा नगर परिषद सभापति रतन खत्री द्वारा स्वागत किया गया ।
पूर्व विधायक मदन प्रजापत , आचार्य महामंडलेश्वर निर्मलदास जी महाराज , उपसभापति राधेश्याम माली ,पार्षद धनराज घांची , रामेश्वर प्रजापत , प्रदेश संगठन सेवादल हुकमसिंह अजीत , महिला इंहर्व्हिल क्लब के सदस्य सरपंच सुमित्रा खत्री , ग्राम पंचायत नगर गुडामालानी राजकुमारी खत्री , चित्रा व्यास, उमा मूंदड़ा , कल्पना माथुर , सरिता अग्रवाल सहित उपस्थित थे ।