बालोतरा
विश्व वियात श्री नाकोड़ा तीर्थ पर राज्यसभा में तीसरी बार निर्वाचित सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने धर्मपत्नी सहित दर्शन किये एवं श्री नाकोड़ा पाश्र्वनाथ,अधिष्ठायक श्री भैरव देव जी के दर्शन, पूजा, अर्चना की गई। ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष अमृतलाल जैन ,उपाध्यक्ष महेन्द्रकुमार चौपड़ा, कोषाध्यक्ष गणपतचन्द पटवारी,ट्रस्टी एवं सभापति नगर परिषद् बाडमेर लुणकरण बोथरा, चन्द्रशेखर छाजेड एवं बाडमेर विधायक मेवाराम जैन, ओमप्रकाश बांठिया, पारसमल भण्डारी, मुकेश जैन एवं आस पास के क्षैत्रों के गणमान्य नागरिको एवं ट्रस्टमण्डल द्वारा माल्यार्पण, साफा एवं मोमेन्टो के द्वारा ट्रस्ट की तरफ से सिंघवी का बहुमान किया गया।