जयपुर, 5 सितम्बर। उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने सोमवार को नई दिल्ली के छतरपुर फार्म स्थित अशोक एवेन्यू, (डी.एल.एफ.) में राज्य में इन्टरनेट के लिहाज से डार्क जोन क्षेत्रों में इन्टरनेट सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए साउथ हेमंटन यूनिवर्सिटी यू.के. के उपाध्यक्ष के साथ एक एम.ओ.यू. (समझौता पत्र) पर हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर यू.के. के मंत्री लॉर्ड पटेल भी उपस्थित थे। इस एम.ओ.यू. के अंतर्गत प्रदेश के डार्क जोन (जहां इंटरनेट की पहुंच नहीं है) में इंटरनेट सेवा उपलब्ध करवाने के लिए तकनीकी सहयोग मिल सकेगा। जिससे विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं आम जनता को इंटरनेट सेवाओं से मिलने वाले प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ मिल सकेंगे।
इस मौके पर श्रीमती माहेश्वरी ने कहा कि जयपुर में पिछले दिनों आयोजित एजूकेशन फेस्टिवल में हुए सार्थक संवाद और राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की प्रेरणा तथा जेम्स एजुकेशन फाउंडेशन के गु्रप प्रेजीडेंट श्री अमरीश चन्द्र की पहल से आज यह एमओयू हो सका है। इसके फलस्वरूप छात्रों को डार्क जोन में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध होगी और वे विश्व से जुड़ सकेंगे। इसके साथ ही वे एक दूसरे के साथ इंटरेक्ट कर सकेंगे। नेट की उपलब्धता से शिक्षकगण भी अपने ज्ञान को अपडेट करने में सक्षम होंगे। साथ ही इस बात पर भी चर्चा की गई कि वे कौन-कौन से संभावित क्षेत्र हो सकते हैं जिन पर कार्य किया जा सकता है।
श्रीमती माहेश्वरी ने कहा कि हमारी सरकार की मंशा है कि ‘न्यू-आइंस्टीन’ की नव अवधारणा के तहत उन प्रतिभाओं को खोजा जाए, जो नई-नई शोध के लिए आपस में सहयोग करके आगे बढ़ सके। ऎसे छात्रों के नवाचार पर आधारित प्रोजेक्ट्स को संसाधन और फंडिंग कर उनकी परियोजनाओं को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए इन शोधों की विशेष स्क्रीनिंग की जानी चाहिए साथ ही ऎसे प्रोजेक्ट्स यदि फिजीबल हों तो उन्हें फंडिंग कराने के साथ-साथ एक नए उद्योग के रूप में स्थापित कर रोजगार के नए अवसर मुहैया करवाने का प्रयास किया जाने चाहिए। उन्होंने इस कार्य के लिए मदद करने के लिए साउथ हेमंटन यूनिवर्सिटी और जेम्स फाउंडेशन से आगे आकर काम करने की अपील की।
उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि हम छात्रों में मानवीय मूल्यों के विकास (हयूमन वैल्यू) को विकसित करके आगे बढ़ने की दिशा में कार्य करने पर बल देना चाहते हैं। साथ ही योग के कोर्स भी शुरू कर आज की युवा पीढ़ी में नैतिक मूल्यों का विकास करने की मंशा के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (उच्च शिक्षा) श्री राजहंस उपाध्याय एवं आयुक्त कॉलेज शिक्षा श्री आशुतोष पेडणेकर भी उपस्थित थे।