जयपुर, 8 सितंबर।उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत ने राज्य में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले 5 उद्यमों को राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार व एक बुनकर और एक हस्तशिल्पी को राजस्थान बुनकर रत्न व राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए नामों की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया कि सर्वश्रेष्ठ महिला उद्यमी का उद्योग रत्न पुरस्कार पद्मावती इण्डस्ट्रीज बगरु की श्रीमती नम्रता जैन को दिया जाएगा।
उद्योग मंत्री ने बताया कि राज्य में यह पहला मौका है जब राज्य के औद्योगिक प्रतिष्ठानों को राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार से पुरस्कृत किया जा रहा है। राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार इसी माह जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में वितिरित किए जाएंगे। पुरस्कार स्वरुप एक-एक लाख रुपए नकद, प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे राज्य में उद्योगों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी, वहीं प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र में नवाचारों व औद्योगिक प्रतिष्ठानों को और अधिक बेहतर कार्य करने का प्रोत्साहन मिल सकेगा। इसके साथ ही महिला उद्यमियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
श्री शेखावत ने बताया कि पुरस्कारों का चयन प्रमुख शासन सचिव एमएसएमई डॉ. सुबोध अग्रवाल, उद्योग आयुक्त श्री कुंजी लाल मीणा, सिडबी के महाप्रबंधक श्री वी.के. मल्हौत्रा, एसएसएमई विकास संस्थान भारत सरकार के निदेशक एम के सारस्वत, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष महेन्द्र खुराणा, सीआईआई के उपाध्यक्ष श्री अनिल साबू और संयुक्त सचिव उद्योग श्रीमती दुर्गा जोशी की कमेटी द्वारा किए गए।
प्रमुख सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि टर्नओवर की दृष्टि से सर्वाधिक ग्रोथ के लिए सूक्ष्म उद्योगों में डिजाइर एनर्जी सॉल्यूशन जयपुर, लघु उद्योगों की श्रेणी में गणपति मिन. वेंचर्स सनवाड़ उदयपुर, मध्य उद्योगों की श्रेणी में पिेसिजन ऑटों कास्टिंग्स वीकेआई जयपुर, श्रेष्ठ व्यवसायिक नवाचारों मेंमणीशंकर ऑयल जैतपुरा जयपुर और महिला उद्यमियों में पद्मावती इण्डस्ट्रीज बगरु को पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रेष्ठ बुनकर का पुरस्कार श्री मौहम्मद सिदि्दक कैथून कोटा और हस्तशिल्पि का पुरस्कार श्री अयूब अली उस्ता बीकानेर को दिया जाएगा।
उद्योग आयुक्त व सचिव सीएसआर श्री कुंजी लाल मीणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा घोषित एमएसएमई नीति के तहत प्रदेश में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले उद्यमों को पुरस्कृत करने का प्रावधान किया गया है और इसी की क्रियान्विति में इस साल के पुरस्कारों के लिए 30 मई तक प्रस्ताव मांगे गए। उन्होंने बताया कि पुरस्कारों के चयन के लिए पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई गई और उच्चस्तरीय चयन समिति के माध्यम से पुरस्कारों का चयन किया गया।