जसोल- स्थानीय श्री एस.एन.वोहरा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में रामद्वारा के सन्त श्री रघुवीरदास जी एवं श्यामसुन्दरजी के पावन सानिध्य में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
प्रधानाचार्य माणकचन्द कच्छवाह ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय में भगवान गणेश के जीवन से संबंधित स्तुति, कथा संग्रह, भजन, एवं चार्ट निर्माण जैसी अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर शिक्षक एवं सन्त वृन्दों ने भगवान गणेश के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए उनके अपनाये जाने वाले सिद्धान्तों का अनुकरण करने की बात कही। महिला शिक्षिकाओं ने भी इनके जीवन को ज्ञान एवं बुद्धि से भरपूर बताते हुए मातृशक्ति एवं यत्र नार्युस्तु पूज्यन्ते तत्र देवता के आधार पर माता-पिता एवं गुरूजनों के बताये रास्ते पर चलने की बात कही।
समारोह में सूरजप्रकाश सोनी, चन्दनसिंह चान्देसरा, नैनाराम सुथार, अजयसिंह, जगदीश गोस्वामी, आसुराम मेघवंशी, सुमन, प्रिया, नीतु, जशोदा परिहार, बिन्दु गोस्वामी, शैलबाला, ओमप्रकाश आर्य, अशोक कुमार, महेन्द्र वर्मा, दलपतसिंह चैहान आदि उपस्थित थे। प्राचार्य ने आगन्तुकों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन एन. आर सुथार ने किया