जसोल न्यूज़।
रावणा राजपूत समाज के प्रदेशाध्यक्ष रणजीतसिंह सोडाला के नेतृत्व में समाज का प्रदेश प्रतिनिधिमंडल ने आनंदपाल के गांव सांवराद जाकर आनंदपाल के परिजनों से मिलकर उनकी सुध ली तथा आनंदपाल प्रकरण को लेकर परिवारजनों से विस्तृत चर्चा की। गौरतलब है कि आनंदपाल प्रकरण की समाज लंबे समय से सीबीआई जांच, परिवार को सुरक्षा देने व मंजिपाल तथा रूपेंद्रपाल उर्फ विक्की को समाज की मुख्य धारा में लाने, व परिवार के सदस्यों पर किए गए झूठे मुक़दमे वापस लेने, आनंदपाल की बेटी को दुबई से आने में मदद तथा आनंदपाल प्रकरण के समय युवाओ पर हुए मुकदमे हटाने की मांग कर रहा है। मगर सरकार ने सिर्फ आंदोलन के समय आश्वासन दिया था जिस पर सरकार ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की है। इस कारण सम्पूर्ण रावणा राजपूत समाज मे रोष व्याप्त है।
सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नही करने पर आनंदपाल की धर्मपत्नी राजकंवर ने न्यायालय की शरण लेकर याचिका लगाई जिस पर हाईकोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सांवराद में परिजनों से चर्चा करके आगे की रणनीति बनाई जाएगी परिवार जनों से बातचीत करते हुए प्रदेशाध्यक्ष रणजीतसिंह सोडाला ने कहा कि सम्पूर्ण रावणा राजपूत समाज आनंदपाल के परिवार के साथ है और जब तक हमे न्याय नही मिलता है तब तक हम संघर्ष जारी रखेंगे। और सरकार का यदि इसी तरह ढुलमुल रवैया रहा और जल्द ही हमारी मांगो पर कोई कार्यवाही न करके सीबीआई जांच शुरू नही की तो एक बार रावणा राजपूत समाज फिर सड़को पर उतर कर आंदोलन करेगा। समाज हर लड़ाई लड़ने को तैयार है किसी प्रकार से हम कमजोर नही है। सरकार को रावणा राजपूत समाज की अनदेखी भारी पड़ेगी। आने वाले उप चुनावो में समाज सरकार को इसकी झलक दिखा देगा। हमे न्याय चाहिए इसको हम लेकर रहेंगे। युवा प्रदेशाध्यक्ष पहाड़सिंह कुण्डल ने कहा कि अभी तक हमारे घांव भरे नही है जब तक हमे न्याय नही मिलता है तब तक हम संघर्ष करते रहेंगे। समाज जागृत हो चुका है और आने वाले चुनावों में हम इट का जवाब पत्थर से देंगे। बाड़मेर जिलाध्यक्ष ईश्वरसिंह जसोल ने कहा कि आंनदपाल जी के परिवार ने न्यायालय में याचिका दायर की है और हमे न्यायपालिका पर पूर्ण भरोसा है कि हमे न्याय मिलेगा। जब तक हमे न्याय नही मिलता है तब तक हम इस लड़ाई को जारी रखेंगे इस अवसर पर
बाड़मेर युवा जिलाध्यक्ष श्रीमान भाखर सिंह सोनड़ी, मेजर दलपत शक्ति संगठन जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह पवार ,गोपाल सिंह जोधा जयपुर, सिवाना तहसील युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान, भगवान सिंह गोयल बरवा,बाड़मेर जिला मीडिया प्रवक्ता विक्रम सिंह जसोल ,शैल सिंह परिहार ,विजेदर सिंह सीकर जिलाध्यक्ष, बाबू सिंह भाटी,किशन सिंह झुंझुनु, विक्रमसिंह झुंझुनु ,उदय सिंह झुंझुनु ,संतोषसिह जसोल,गोविंदसिंह झाला जोधपुर,अनिलसिंह बडगुजर जोधपुर युवा जिलाध्यक्ष, सुरेशसिंह खाटू, नरेंद्रसिंह शेखावत, रणजीतसिंह जी जायल त.अध्यक्ष, श्यामसिह नागौर जिलाध्यक्ष, मुलसिंह मांगलिया, कालुसिंह बडगुजर,अलवर टीम,झुंझुनू टीम ,नागौर टीम, सीकर टीम, जोधपुर टीम, बाड़मेर टीम सहित सेकड़ो समाज बन्धु साथ थे।