सोश्यल मीडिया ग्रुप की वर्षगांठ मनाई गई
जसोल- स्थानीय रावणा राजपूत समाज भवन में सोश्यल मीडिया ग्रुप ढाणी से प्रदेश तक की द्वितीय वर्षगांठ मनाई गई । रावणा राजपूत समाज जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान ने बताया कि ढाणी से प्रदेश तक ग्रुप रावणा राजपूत समाज का राष्ट्रीय स्तरीय ग्रुप है जिसमे राजस्थान के 33 जिलो सहित सभी राज्यो के वरिष्ठ प्रवासी बंधु जुड़े हुए है पिछले 2 वर्ष में इस ग्रुप की सूचनाओं के माध्यम से समाज मे कांतिकारी परिवर्तन आया है
जिसमे राजस्थान के कई स्थानों पर बाल-विवाह, मृत्यु भोज व दहेज प्रथा पर रोक लगाने में कामयाबी मिली है एवम शिक्षा व समाज के विकास से जुड़े मुद्दों पर राष्ट्रीय स्तर पर लोगो का मार्गदर्शन मिल रहा है इस अवसर पर ग्रुप के संचालक नरपत सिंह चौहान भिवंडी को फोन कर बधाई दी गई इस अवसर पर युवप्रदेशाध्यक्ष पहाड़ सिंह कुंडल, युवा जिलाध्यक्ष भाखर सिंह सोढा, जिला प्रवक्ता विक्रम सिंह राठौड़ ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक सिंह राजावत, वेल सिंह चौहान, संतोष सिंह धांधल, बाबू सिंह भाटी, जसोल युवाध्यक्ष लाल सिंह भाटी, धर्मेन्द्र सिंह मवड़ी, स्वरूप सिंह पंवार, गोविंद सिंह सोढा आदि उपस्थित थे ।