जयपुर –
जयपुर, 15 मई। राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी सोमवार दोपहर 12.30 बजे सांगानेर हवाई अड्डे पहुंचे। हवाई अड्डे पर राज्यपाल श्री कल्याण सिंह एवं मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनकी अगवानी की।
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. भैरोंसिंह शेखावत के स्मृति में बिड़ला सभागार में आयोजित प्रथम व्याख्यान माला में मुख्य अतिथि होंगे। राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने कार्यक्रम के दौरान सिक्किम के मुख्य मंत्री श्री पवन कुमार चांमलिंग को लाइफ टाइम एचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया ।
हरियाणा के पूर्व राज्यपाल श्री जगन्नाथ पहाड़िया, पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, जनरल ऑफिसर कमाडिंग साउथ वेस्टर्न कमाण्ड ले. जनरल अभय कृष्णा, मुख्य सचिव श्री ओपी मीना, पुलिस महानिदेशक श्री मनोज भट्ट तथा प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशासन विभाग श्री पी.के. गोयल ने भी राष्ट्रपति का स्वागत किया।