बालोतरा – माली समाज सुन्देशा सेवा समिति के का दल अध्यक्ष अमराराम सुन्देशा के नेतृत्व में राष्ट्रवादी भजन गायक प्रकाश माली से मिला । बालोतरा से श्री सुन्धा माताजी पावन पद यात्रा संघ 21 जुलाई शुक्रवार को प्रात: 7 बजे माली समाज भवन गांधीपुरा से ढोल ढमाकों एवं गाजे बाजे के साथ रवाना होगा।
माली को नवमी पावन पद यात्रा संघ की व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी बताते हुए पावन पद यात्रा संघ 26 जुलाई को सुन्धा पर्वत पहुचकर कुलदेवी श्री सुन्धा माताजी के दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे। वहीं रात्रि में माली समाज धर्मशाला सुन्धा पर्वत पर भव्य जागरण का आयोजन होगा जिसको लेकर चर्चा की । उपाध्यक्ष लुणाराम सुन्देशा, महामंत्री पंकज सुन्देशा, कोषाध्यक्ष पार्षद श्रवण सुन्देशा मोतीलाल सहित सदस्य उपस्थित थे।