बालोतरा – माँ गंगे, देव भूमि उत्तराखण्ड की तीर्थ नगरी ऋषिकेश में “मासिक श्री राम ” के समापन अवसर की पूर्व संध्या पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिसका LIVE ON Satsang TV रात्रि 9.00 बजे से 1.00 बजे तक किया जाएगा ,जिसमें राष्ट्रवादी भजन गायक प्रकाश माली बालोतरा पतित पावनी माँ गंगा के तट पर राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत भजनों की प्रस्तुति देंगे ।
जागरण के दौरान पावन सानिध्य- पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती परमार्थ निकेतन
मानस वक्ता संत मुरलीधर जी महाराज जोधपुर का रहेगा ।
राष्ट्रीय भजन गायक श्री प्रकाश माली बालोतरा, पहली बार माँ के तट पर प्रस्तुति देंगे,
मंच संचालन- चन्दन सिंह राजपुरोहित जोधपुर के द्वारा किया जाएगा ।