पचपदरा -पचपदरा सरपंच विजयसिंह राठौड़ के आवास पर राष्ट्रिय संत आचार्य श्री संजयमुनि पहुंचे और सरपंच परिवार को दर्शन लाभ प्राप्त हुए एवम् सरपंच विजय सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली व् जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की। इस दौरान अमितसिंह राठोड़,अमित कोठारी,शम्भुसिंह पिंडारण, मुकेश ढेलाड़िया,रामनाथ, नवरतन सोनी साथ में थे।