बालोतरा। एमबीआर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर 19 दिसबर से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. अनिलकुमार परिहार ने बताया की शिविर के उद्घाटन सत्र में मुय अतिथि समाज सेवी भामाशाह माणकचन्द चौपड़ा होंगे तथा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी ओम बाठियां होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. महेन्द्र चौधरी करेंगें।
यह शिविर गांव माजीवाला में स्वास्थ्य स्वच्छता और व्यक्तिगत स्वच्छता विषय पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें श्रमदान, नारालेखन, स्वच्छता रैली, साक्षरता सर्वे, महाविद्यालय में श्रमदान के साथ-साथ बौद्धिक सत्र में यातायात नियमों की जानकारी, स्वास्थ्य परीक्षण, योगा तथा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम आदि पर परिचर्चा आयोजित की जायेगी।