जयपुर, 5 जून। रोटरी इन्टरनेशनल द्वारा प्रदेश के 550 विद्यालयों में स्वच्छता एवं पेयजल आदि की विशिष्ट सुविधाओं के साथ ही विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं विद्यालय विकास समिति सदस्यों के लिए क्षमता संवद्र्धन संबधित प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। इस संबंध में सोमवार को रोटरी इन्टरनेशनल एवं राज्य सरकार के मध्य एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया।
शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी की उपस्थिति में एमओयू पर रोटरी इन्टरनेशनल के प्रात अध्यक्ष श्री रत्नेश कश्यप एवं राजस्थान प्राथमिक शिक्षा परिषद् के आयुक्त श्री जोगाराम ने हस्ताक्षर किए।
शिक्षा राज्य मंत्री श्री देवनानी ने बताया कि एमओयू के तहत संबंधित विद्यालयों में हाइजिन, सेनिटेशन और सामुहिक हैंडवाश के साथ ही क्षमता संवद्र्धन के लिए विशेष प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि रोटरी इन्टरनेशनल द्वारा आरंभिक चरण में राज्य के अजमेर, जयपुर और सीकर जिलों के 10 ब्लॉक के 550 विद्यालयों में अतिरिक्त शौचालय, सामुहिक हैंड वाश तथा टॉयलेट में पेयजल की समुचित उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने बताया कि जयपुर के 450 तथा अजमेर एवं सीकर के 50-50 विद्यालयों में रोटरी इन्टरनेशनल जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए विशेष प्रबंध करेगीं इसके तहत विद्यालयो में हाइजिन, सेनिटेशन और सामुहिक हैंडवाश जागरूकता के लिए विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा विद्यालय विकास समितियों के सदस्यों को दक्ष-प्रशिक्षित भी किया जाएगा।