लवण क्षेत्र मंे भूखंड आवंटन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
बाड़मेर, 07 जुलाई। बाड़मेर जिले के सेड़वा तहसील के राजस्व गांव चांदासनी,बावरवाला, नवापुरा एवं दासोरिया मंे राज्य सरकार की ओर से आरक्षित लवण क्षेत्र मंे कंपोजिट लवण इकाइयां लगाने के लिए लवण भूखंड आवंटन के लिए उद्योग विभाग ने आवेदन आमंत्रित किए है।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने 38 भूखंडांे की भूमि को कंपोजिट लवण इकाइयांे के आवंटन के लिए आरक्षित लवण क्षेत्र घोषित किया है। इसके लिए निर्धारित आवेदन पत्र जिला उद्योग केन्द्र बाड़मेर से प्राप्त करने के बाद पूर्ण आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजांे के साथ 27 जुलाई तक जमा कराना होगा। उन्हांेने बताया कि विस्तृत आवेदन के लिए दूरभाष 02982-220320, 220619 पर संपर्क किया जाएगा।
बाड़मेर, 07 जुलाई। बाड़मेर जिले के सेड़वा तहसील के राजस्व गांव चांदासनी,बावरवाला, नवापुरा एवं दासोरिया मंे राज्य सरकार की ओर से आरक्षित लवण क्षेत्र मंे कंपोजिट लवण इकाइयां लगाने के लिए लवण भूखंड आवंटन के लिए उद्योग विभाग ने आवेदन आमंत्रित किए है।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने 38 भूखंडांे की भूमि को कंपोजिट लवण इकाइयांे के आवंटन के लिए आरक्षित लवण क्षेत्र घोषित किया है। इसके लिए निर्धारित आवेदन पत्र जिला उद्योग केन्द्र बाड़मेर से प्राप्त करने के बाद पूर्ण आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजांे के साथ 27 जुलाई तक जमा कराना होगा। उन्हांेने बताया कि विस्तृत आवेदन के लिए दूरभाष 02982-220320, 220619 पर संपर्क किया जाएगा।