चौहटन(बाड़मेर)
चौहटन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी लूट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
बीस ग्राम सोना व 700 ग्राम चांदी,बाइक सहित 18000 हजार की लूटी थी नगदी
तीनो आरोपियों ने 21 मार्च को देर रात दिया था लूट को अंजाम
चौहटन निवासी बाबूलाल सोनी के साथ हुई थी लूट की वारदात
लूट में सहयोगी एक नाबालिग को भी किया दस्तयाब
चौहटन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी लूट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
बीस ग्राम सोना व 700 ग्राम चांदी,बाइक सहित 18000 हजार की लूटी थी नगदी
तीनो आरोपियों ने 21 मार्च को देर रात दिया था लूट को अंजाम
चौहटन निवासी बाबूलाल सोनी के साथ हुई थी लूट की वारदात
लूट में सहयोगी एक नाबालिग को भी किया दस्तयाब
लुटे गए जेवरात,नगदी व मोबाईल सहित बाइक हुई बरामद
तीसरे आरोपी की पुलिस कर रही है तलाश
थानाधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई के नेत्तुत्व में गठित टीम ने किया वारदात का खुलासा
चौहटन थाना क्षेत्र के आकोड़ा सड़क मार्ग पर हुई थी लूट की वारदात