बालोतरा( बाड़मेर) -मरूगंगा लूनी नदी के जल स्तर में हुई बढ़ोतरी , छतरियों के मोर्चा पुल पर 9 फिट के आस पास पानी बताया जा रहा है पानी की आवक को लगातार बताया जा रहा है वही प्रशासनिक अमला लगातार पानी पर नजर बनाए हुए हैं ,
बालोतरा उपखण्ड अधिकारी प्रभातीलाल जाट लगातार नदी को मॉनिटरिंग कर रहे हैं लोगो को पानी से दूर रहने की हियादत दी जा रही हैं ।