रायपुर(पाली)
रायपुर लूनी नदी में दो मासूमों की डूबने से हुई मौत, दोनों मासूम म्रतक नरेंद्र वर्ष(15) विजयराज वर्ष (13) की मौत पर पाली जिला प्रमुख प्रेमा राम सीरवी ने गहरा दुःख व्यक्त किया।
रायपुर लूनी नदी में दो मासूमों की डूबने से हुई मौत, दोनों मासूम म्रतक नरेंद्र वर्ष(15) विजयराज वर्ष (13) की मौत पर पाली जिला प्रमुख प्रेमा राम सीरवी ने गहरा दुःख व्यक्त किया।
रायपुर लूनी नदी में दो मासूमों की डूबने से हुई मौत, दोनों मासूमों को नदी से निकलने के लिए रायपुर थाना पुलिस व ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन, दोनों मासूमों के शव निकालने में मिली सफलता, दोनों मासूम आपस मे चचेरे भाई है, कल दोपहर स्कूल से निकले थे लूणी नदी में नहाने के लिए, नदी में नहाने जाने की नही थी सूचना, पूरी रात तलाश के बाद नही मिले थे मासूम, सुबह नदी में बजरी भरने गए मजदूरों को दिखे थे नदी के बाहर मासूमों के कपड़े, परिजनों के हाल बेहाल ।