जयपुर, 17 मई। लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने बुधवार को राजसमन्द में 1 करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित सहकार भवन का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सहकारी सुपर मार्केट का शिलान्यास भी किया।
इस दौरान अतिथियों के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी, सहकारिता मंत्री श्री अजयसिंह किलक, सांसद श्री हरिओमसिंह राठौड़ व नगर परिषद के सभापति श्री सुरेश पालीवाल उपस्थित थे। लोकसभा अध्यक्ष ने लोकार्पण व शिलान्यास पट्टिकाओं का अनावरण किया।
इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ने सहकारिता क्षेत्र के विकास पर सभी राजसमन्दवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की। लोकसभा अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ, उपरणा एवं शॉल आदि से स्वागत उच्च शिक्षा मंत्री, सांसद एवं सभापति ने किया। श्रीमती सुमित्रा महाजन को जिला कलक्टर श्री पीसी बेरवाल, जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री बृजमोहन बैरवा ने प्रभु श्रीनाथजी की छवि भेंट की।