जयपुर, 4 अगस्त। प्रमुख शासन सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया है किनई दिल्ली में आयोजित होने वाले वल्र्ड फूड इण्डिया 2017 में राजस्थान पार्टनर स्टेट के रुप में प्रमुखता से भागीदारी निभाएगा। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त को जयपुर के क्लाक्र्स आमेर में रोड शो के आयोजन के माध्यम से वल्र्ड फूड इण्डिया 2017 में प्रदेश में निवेशकों को आकर्षित करने और दिल्ली में आयोजित फेस्ट में प्रदेश से अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार किया जाएगा।
प्रमुख सचिव डॉ. अग्रवाल एवं उद्योग आयुक्त श्री कुंजी लाल मीणा शुक्रवार को उद्योग भवन में जयपुर में 10 अगस्त को आयोजित रोड शो की तैयारियों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने बताया कि उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत ने भी राजस्थान की फूड प्रोसेसिंग इकाइयों के साथ ही इस क्षेत्र में संभावनाएं तलाश रहे औद्योगिक प्रतिष्ठानों की भी वल्र्ड फूड इण्डिया 2017 में भागीदारी तय करने की आवश्यकता प्रतिपादित की है।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि वल्र्ड फूड इण्डिया 2017 का आयोजन भारत सरकार के खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। जयपुर में आयोजित रोड शो में केन्द्रीय खाद्य प्रसंंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हर िंसमरन कौर बादल सहित केन्द्र सरकार के मंत्रालय के अधिकारी भी हिस्सा लेंगे।