विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक अब 11 को
बाड़मेर, 06 सितंबर। जिला परिषद द्वारासंचालित विभिन्न ग्रामीण विकासयोजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक अब 11 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे जिलाकलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते कीअध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंेआयोजित की जाएगी।
जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा नेबताया कि पूर्व में उक्त बैठक 7 सितंबर कोनिर्धारित की गई थी जो अब 11 सितंबर को12.30 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक मेंमुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान,स्वच्छभारत मिशन,सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना समेतविभिन्न विकास योजनाआंे की समीक्षा कीजाएगी। संबंधित अधिकारियांे कोआवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक मेंउपस्थित होने के निर्देश दिए है।