विश्वकर्मा समाज हुआ लामबन्द, करेगा समाज बंधु का समर्थन,
समाज की उपेक्षा करने वाले राजनैतिक पार्टी को देगा करारा जवाब।
विश्वकर्मा समाज में राजनीतिक चेतना मंथन सेमिनार सम्पन्न
बालोतरा। जोधुपर के जांगिड़ पंचायत भवन शास्त्री नगर मे अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ और श्री विश्वकर्मा राजनीतिक उत्थान समिति के संयुक्त तत्वावधान में सुथार-जांगिड़ समाज की ओर से राजनैतिक चेतना हेतु मंथन सेमीनार हुआ। भगवान श्री विष्वकर्मा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के पश्खत सेमीनार प्रारंभ हुआ।
सेमिनार के मुख्य वक्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य श्री पुखराज पाराशर ने समाज से जुड़े हर विषय पर युवाओं की महती भूमिका पर जोर देने का संदेश दिया । सेमिनार की रूपरेखा प्रस्तुत की।
अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश लेखराव ने राजनीति में उचित मुकाम हासिल करने हेतु संगठित रहने की बात कही तथा आंगतुक अतिथियों का परिचय करवाया।अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. भरत जांगिड़ ने बताया कि इस अवसर पर सादुलशहर विधानसभा से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी श्री जगदीश जांगिड, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य श्री रामगोपाल सुथार बीकानेर, नागौर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रामचंद्र उत्ता समाज बंधुओ ने सेमिनार में समाज बंधुओं को संबोधित किया।
तत्पश्चात समाज बुधुओ ंने समाज के राजनैतिक उत्थान एवं प्रतिभागिता कैसे बढे इस हेतु सुझाव दिये गये । सुझावों के आधार पर सभी समाज बंधुओं ने एकराय होकर द्वारा निर्णय लिया कि जांगिड-सुथार-विश्वकर्मा समाज की ओर से केवल समाज के प्रत्याशी को ही वोट दिया जायेगा। समाज पूर्णरूपेण लामबंद हुआ कि समाज किसी पार्टी विशेष का समर्थन नही करेगा। समाज की ओर से केवल समाज बंधु को वोट दिया जायेगा। जो राजनैतिक पार्टी समाज को महत्व देते हुए उम्मीदवारी देगी समाज उसका साथ देगा। जांगिड-सुथार समाज की ओर उपेक्षा करने वाली राजनैतिक पार्टी के साथ जांगिड-सुथार समाज किसी भी परिस्थिति में कभी नही रहेगा। आगामी सरपंच, पंचायत समिति, जिला परिषद, विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव अंतर्गत समाज अपनी उम्मीदवारी में अहम रूप से भूमिका निभायेगा तथा समाज बंधु के साथ पूरा समाज तन-मन-धन से साथ देगा। समाज के सभी राजनैतिक नेताओं एवं प्रतिनिधियो, मंदिर संस्थाओं के प्रमुख प्रबुद्वजनो, समाजसेवियों, उद्यमियो ने उपरोक्त निर्णयों पर समर्थन किया।
इस अवसर पर सादुलशहर विधानसभा से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी श्री जगदीश जांगिड, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य श्री रामगोपाल सुथार बीकानेर, नागौर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रामचंद्र उत्ता, अमराराम जांगिड, भगवानराम फौजी, एडवोकेट पुखराज जांगिड़, संजय बुढ्ड, एडवोकेट कन्हैयालाल जांगिड, प्रदेशाध्यक्ष बी.एन. राजोतिया, रतन सुथार, अर्जुन सुथार, धीरज जांगिड़, राजस्थानी फिल्म अभिनेता राज जांगिड़, तारानगर नगरपालिका चैयरमैन श्री राकेश जांगिड़, बीकानेर से भंवर जांगिड, विमल भदरेचा, पंकज सुथार, हेमंत सुथार, सुमित जांगिड़, सरपंच युवी नोरवा, कन्हैयालाल जांगिड, रेखा राजोतिया, डॉ. मीना जांगिड, पार्वती सुथार आदि समाज बंधू उपस्थित रहे।