विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया गया
बालोतरा- बालोतरा जसोल पचपदरा फोटोग्राफर एसोसिएसन द्वारा शनिवार को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया गया अध्यक्ष गणपत माली ने बताया कि इस अवसर पर फोटोग्राफी के जन्मदाता जोसफ नाइसोफोर और लूईस डेग्यूरे को याद किया गया। इस मौके पर फोटोग्राफर्स को यह भी बताया गया कि फोटोग्राफी में इस समय हर दिन नई से नई तकनीक रही है। जिसे सीखना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि यदि हम तकनीक को नहीं सीखेंगे तो हम पिछड़ जाएंगे। यदि ऐसा होता है तो हम समाज को भी नई तकनीक नहीं दे सकेंगे।
आज के समय में हर शादी की एलबम नई तकनीक से ही बनती है। फोटोग्राफर जो भी मोशन अपने कैमरे में कैद करता है वह किसी के लिए पूरे जीवन की यादें बनकर रह जाती हैं। इसलिए जो भी नई तकनीक का विकास होता है तुरंत हमें उसे सीखना चाहिए और समाज को भी उसे बताना चाहिए। इस दौरान जीएसटी के बारे में विस्तृत चर्चा कर जीएसटी कानून के बारे में जानकारी दी एवम महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत करवाया साथ ही आगामी शादी, समारोह में फोटोग्राफी से संबंधित टेक्निकल चीजो से अवगत करवाया एवम फोटो व्यवसाय से जुड़े मुद्दों, व नियमो के संबंध में विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए इस अवसर पर उपाध्यक्ष किशन भाटी सचिव मुकेश माली कोषाध्यक्ष गजेंद्र गोदारा संगठन मंत्री धर्मवीर माली पंकज डाबी प्रचारमंत्री राजू माली मंत्री हेमंत पालीवाल संरक्षक गोपाल राठौड़ सदस्य बालू दवे रवि चावला महेंद्र जोशी देवेंद्र प्रजापति राज परिहार राजू भाटी भानु माहेश्वरी आनंद भारती भरत माली महेंद्र फारुख
आदि उपस्थित थे