चौहटन(बाड़मेर)
श्री वांकल वीरातरा माता मेला तीन दिवसीय मेला परवान
मन्दिर और मेला परिसर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
श्री वांकल वीरातरा माता मेला तीन दिवसीय मेला परवान
मन्दिर और मेला परिसर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
मन्दिर में दर्शन कर लगाई धोक सुख समुद्धि की मांगी मन्नते
वांकल वीरातरा माता धर्मार्थ ट्रस्ट के पदाधिकारी जुटे व्यवस्थाओ में
पुलिस व प्रशासन के अधिकारी शांति व कानून व्यवस्धा के साथ कर रहे यातायात सुचारू
देशभर के लाखों देवीभक्त श्रद्धालुओं की दिनभर रही आवाजाही
चौहटन के ढोक क्षेत्र में वांकल वीरातरा माता मन्दिर है लाखों भारतीयो का आस्धा स्थल