शिव विधायक ने स्वाभिमानी सैनिको को किया आह्वान
बालोतरा। स्थानिय वीर दुर्गादास छात्रावास में सोमवार को सम्पत्र हुई स्वाभिमान सभा की बैठक में कुंवर हरीशचन्द्रसिंह जसोल ने कहा कि चार वर्श पूर्व की गई गलती की पुनरावति नहीं हो, क्षेत्र के सभी स्वाभिमान सैनिको तक यह बात हमको मजबुती से पँहुचानी हैं, पचपदरा में 22 सितम्बर को होने वाली स्वाभिमान सभा अपने क्षेत्र मे होने के कारण हम सभी की जिम्मेदारी वह हिस्सेदारी अधिक हैं। किशोर सिघंवी ने कहा कि सभी स्वाभिमानी सैनिक आज से दिन-रात सभा की तैयारियों में लग जाये, कि सभा के दिन कोई भी अपना सैनिक घर पर नहीं रहे।
कर्नल मानवेन्द्रसिह जसोल ने स्वाभिमान सैनिको सम्बोधित करते हुए कहा कि मै जहाँ पर भी गया लोगो का अथाह प्रेम मिल रहा है, हमारा कारवां रोज बढ़ता जा रहा है, राजस्थान के स्वाभिमानियों का मेला 22 सितम्बर को पचपदरा मे आ रहा है, आपको पिछे नहीं रहना है तथा किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देना हैं और 22 सितम्बर को लाखों की संख्या का आप भी हिस्सा बने, आपका जो फैसला होगा वो ही मेरा फैसला होगा, मैं बिना आपके अकेला कोई कदम नहीं उठाऊगां। अपने अन्दर के स्वाभिमान को और मजबुत करे और इतिहास में लिखी जाने वाली तारीख में आपको पूर्ण रूप से रहना है। स्वागत की कड़ी में रहीसदान चारण ने साफा पहनाकर बगतावरसिंह राजपुरोहित रामनारायण चौधरी भरत मेहता सुरजभानसिंह दांखा लालसिंह असाड़ा ने माला से स्वागत किया। बैठक को सरमेल सुथार महेन्द्रसिंह सराणा देवाराम प्रजापत ईन्द्रसिंह जागसा मुकेश सेठिया चन्द्रदान चारण श्याम माली ने भी सम्बोधित किया । बैठक में गणपतसिंह दाबड़, कृष्णपालसिंह जसोल, कुम्भाराम भील सरपंच जाणियाणा, जबरसिंह सोढ़ा शिवसेना, पारस सुथार, महेन्द्रसिंह चारण, कालूड़ी सरपंच गणपतसिंह, मूंगड़ा सरपंच जितेन्द्रसिंह, बरकत भाई, सफी भाई तेली, रमेश भंसाली, मंगलसिंह बिठूजा, जितेन्द्रसिंह डण्डाली, महिपालसिंह करनोत, अमरसिंह पाटोदी, सिरेमल माली, रणवीरिंसंह असाड़ा, जितेन्द्रसिंह उमरलाई सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहें। बैठक का संचालन महेन्द्रसिंह गोलिया ने किया।