बालोतरा – स्वर्गीय धर्मपत्नी की याद में रतन लाल श्रीमाली गोदा परिवार की ओर से भगत सिंह सर्कल पर शीतल जल की प्याऊ लगाई । प्याऊ के जरिए राहगीरों सहित सभा स्थल में कार्यक्रम में पहुचने वाली भीड़ को भी शुद्ध ताजा शीतल पेयजल की व्यवस्था मिल सकेगा ।
वही भीषण गर्मी के अंदर राह से गुजरने वाले राहगीरों की भी हलक तर करने के लिए यह प्याऊ लाभदायक रहेगी प्याऊ के उद्घाटन के समय साधु समाज से महंत श्री निर्मल दास महाराज ,मीठालाल, मनीष दवे, बालू दवे, मनोहर दवे ,सुनील दवे, मोहित ,विष्णु ,कृष्णा, समस्त गोदा परिवार सहित कई लोग मौजूद रहे रतनलाल गोदा ने बताया कि उनकी धर्मपत्नी के स्वर्गवास के बाद अक्सर वह भगत सिंह सर्कल पर मॉर्निंग वाकिंग के लिए आते हैं उन्होंने यहां पर पानी की किल्लत को देखते हुए अपनी धर्म पत्नी की याद में 3 साल से अपनी मेहनत की कमाई के पेसो से कर गर्मी में ठंडे जल की प्याऊ को लगाने का निर्णय लिया जो आज उनकी याद धर्म पत्नी मंजूदेवी की याद में इस प्याऊ का उद्घाटन किया गया ,वही उन्होंने बताया कि जब भी मैं इस प्याऊ के जरिए किसी राहगीर को पानी पीते हुए देखूंगा तो मुझे अपनी पत्नी के स्वर्ग में होने का एहसास महसूस होगा ,वही इस कार्य से उनके तीनों पुत्रों ने भी जमकर पिताजी की सराहना की एवं इस तरह से पुनीत कार्य के लिए उन्होंने भी अपनी ओर से पूरा सहयोग किया आगे भी इसी तरीके से ऐसे पुनीत कार्य के लिए गोदा श्रीमाली परिवार की ओर से अन्य सार्वजनिक स्थान पर जहा सुविधा नहीं है वहां आम राहगीरों के लिए सुविधाएं प्रदान करवाने की कोशिश रहेगी ।