शेरगढ़ दुखांतिका की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में परिजनों के छलके आंसू
विशाल रक्तदान शिविर सहित कई कार्यक्रम हुए आयोजित
थानाराम माली
बालोतरा- जीवन मरण एक सांसारिक प्रकिया होती है। लेकिन अकस्मात किसी दुर्घटना में काल कलवित होकर चले जाना हमें जीवन भर आंसूओ के साथ छोड़ कर जाते है। एक परिवार जिस खुशी के साथ रामदेवरा दर्शनों को लेकर घर से रवाना हुआ और सड़क हादसे में 11 लोगो की मृत्यु की घटना ने सबको झकझोर के रख दिया। आज हम उन सभी पुण्य आत्माओं को याद कर रहे है। ये बात महंत नरसिंग दास महाराज ने शेरगढ़ दुखांतिका की प्रथम पुण्यतिथि पर माली समाज बालोतरा व कैलाश मेमोरियल क्लब के तत्वाधान में रविवार को माली समाज भवन गांधीपुरा में आयोजित हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कही। महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय अध्यक्ष मोतीलाल सांखला ने कहा कि रक्तदान करना बहुत ही सराहनीय कार्य है। जिससे कई लोगो को जीवन दान मिल सकता है। रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है और रक्तदान कार्यक्रम किसी पुण्य आत्माओं को याद में किया जाता है। वो हमेशा याद रहता हैं । कार्यक्रम के दौरान दान-पुण्य, धार्मिक, जनसेवा एवं सामाजिक सरोकार के साथ दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थनाएं की गई।
औद्योगिक नगरी में पहली बार रक्तदान में दिखा जोश-
दिवंगत आत्माओं की पुण्यतिथि पर आयोजित हुए रक्तदान शिविर में युवाओं व महिलाओं में उत्साह देखने को मिला। विशाल रक्तदान शिविर में माली समाज की महिलाओं व युवाओं ने रक्तदान में बढ़ चढकर भाग लिया। इस दौरान रक्तदान करने वाले युवाओं व महिलाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। माली समाज के युवाओं ने इतनी बड़ी तादाद में रक्तदान कर मानवता और जनसेवा की अनूठी मिसाल कायम की। रक्तदान शिविर के दौरान शाम तक करीब 286 यूनिट से अधिक रक्तदान किया गया। माली समाज व कैलाश मेमोरियल के तत्वाधान में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान वैदिक यज्ञ, अस्पताल में फल वितरण, 4 वॉटर फ्रीज राघवदास आश्रम, माली न्याति बगेची उम्मेदपुरा, भीमगोड़ा स्कूल एवं बालिका विद्यालय बालोतरा में भेंट किए गए। वहीं 15 पंखें, बिमार गौवंश के लिए क्रेन, एवं गौशालाओं में गौवंश के लिए 4 गाड़ी चारा दान किया गया।
यह रहे श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में मौजूद-
दिवंगत आत्माओं के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में महात्मा ज्योतिबा फूले संस्थान राष्ट्रीय महासचिव अमृतलाल परिहार, महामंत्री नाथु सोलंकी, बालोतरा पंचायत समिति प्रधान भगवतसिंह जसोल, नगर परिषद् सभापति सुमित्रा जैन, कनाना सरपंच चैनकरण, माली समाज विकास समिति अध्यक्ष बाबूलाल गहलोत, पूर्व सभापति महेश बी चैहान, नेनाराम सुंदेशा, भजन गायक प्रकाश माली, समाजसेवी मंगलाराम टांक, सुजाराम सुंदेशा, उमाराम गहलोत, सांवलचंद पंवार, माणक गहलोत, केवलराम परिहार, मोतीलाल सुन्देषा, श्रवण सुन्देषा, अशोक कच्छवाह, मधुकर परिहार, माली समाज महिला मंडल अध्यक्ष भगवती पंवार, हरीश सोलंकी, श्याम सुंदेशा, गणपत पंवार, पंकज परिहार, महेंद्र पीपाड़, चंपालाल फालना, विशनाराम कसीप, मुकेश पंवार, गजेंद्र पंवार, सीताराम गहलोत, भैरूसिंह चैधरी, श्रवण जाॅन, राजु पटेल, मुकेश गहलोत, सुरेश गहलोत, अशोक पंवार, नाथू पंवार, दिलीप माली, गौतम सोलंकी सहित बड़ी संख्या में माली समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।