श्रम निरीक्षकों ने किया कार्य भार ग्रहण
सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय श्रम विभाग मे चार श्रम निरीक्षकों ने प्रथम बार कार्य ग्रहण किया। शिक्षक सालगराम परिहार ने नवीन पदो पर श्रम निरीक्षकों मघाराम गोदारा, मूलाराम जाखड, रामचंद्र गढवीर व बुधाराम विश्नोई के कार्य ग्रहण करने पर शॉल ओढाकर एवं माला पहनाकर अभिनंदन किया । जनजागृति ग्रामीण विकास शिक्षण संस्थान के सचिव भंवरलाल राणावत ने बाबा साहब अंबेडकर का स्मृति चिन्ह भेंट किया । इस अवसर पर नवनियुक्त निरीक्षकों ने कहा कि सभी पंजीकृत श्रमिकों कमठा मजदूरों को सरकारी योजनाओं से लाभांवित करने का प्रयास कर उन्हे तत्काल जानकारी से अवगत करवा कर राहत प्रदान की जाएगी । कार्यक्रम में व्यापारी विनोद भंसाली, अर्जुनसिंह तंवर, राजू सिंह चौहान कनिष्ठ लिपिक, धनराज कंप्यूटर ऑपरेटर सहित गणमान्य उपस्थित थे।