श्री नाकोड़ा तीर्थ पर पौष दशमी मेले का झण्डारोहण के साथ हुआ आगाज-
बालोतरा- विश्वविख्यात श्री नाकोड़ा तीर्थ पर पौष वदी दशम मेला का शुभारम्भ परम्परानुसार बुधवार को झण्डारोहण ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश कुमार मुथा, गोपालन एवं खान मंत्री प्रमोदजी जैन भाया, नवकारसी एवं मेला अट्ठम तपस्या के लाभार्थी सर्वश्री गौतमचन्द भण्डारी व विकास भण्डारी द्वारा किया गया। इसके साथ ही नवकारसी लाभार्थी परिवार एवं समस्त ट्रस्ट मण्डल सदस्यगण एवं सैंकड़ो भक्तजन बैण्ड-बाजे सहित मेला निमित्ते नवनिर्मित्त भोजनशाला मण्डप स्थल पर पहुंचे एवं भट्टियों का मुहुर्त भी उल्लास उमंग के साथ किया गया।
श्री नाकोड़ा तीर्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश कुमार मुथा ने बताया कि पौष वदी दशमी के मेले की तैयारियां तीर्थ पर जोरों से चल रही हैं, जिसमें तीर्थ पर सभी भवनों पर लाईट, फुल डेकोरेशन का कार्य एवं मन्दिरों की भव्य सजावट चल रही हैं। मेला संयोजक अशोक कुमार चौपड़ा द्वारा तीर्थ पर मेले हेतु अट्ठम तप के धारणा एवं पारणा की सभी व्यवस्था की जानकारी ली गई। इस अवसर पर देश के कोने-कोने से 1000 तपस्वी आ रहे हैं। समस्त व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा चुके हैं। इस अवसर पर नाकोड़ा ट्रस्ट मण्डल के कोषाध्यक्ष अशोककुमार चौपड़ा, ट्रस्टी प्रकाशचन्द वडेरा, चन्द्रशेखर छाजेड, हुलास बाफना, सुमेरमल बाफना, हीराचन्द बागरेचा, जितेन्द्रकुमार चौपड़ा मौजूद थे।