संगठित होने पर ही समाज का विकास संभव – मोहन प्रकाश
ब्राह्मण महा सम्मेलन में हजारों लोगो ने की शिरकत
बालोतरा – राजस्थान ब्राह्मण महासभा बालोतरा शहर एवं ग्रामीण द्वारा पुष्पांजलि ग्राउंड पचपदरा रोड पर आयोजित
विशाल ब्राह्मण सम्मेलन को संबोधित करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं महाराष्ट्र प्रभारी मोहन प्रकाश ने कहा कि समाज में संगठित रहना जरूरी है। हम संगठित होंगे तभी समाज का विकास हो सकता है। कि आज ब्राह्मण समाज को सरकारी नौकरियों में आरक्षण नहीं मिल रहा है। समाज की प्रतिभाओं से आग्रह है कि वे इतनी मेहनत करें कि समाज का विकास तभी संभव है जब समाज नशा मुक्त होगा। आज समाज उपवर्ग में बंटा हुआ है। हमें चाहिए कि हम बोलें कि हम ब्राह्मण हैं ।ब्राह्मण समाज नीति, नियम और निष्ठा का प्रतीक है. ब्राह्मण समाज के लोगों में एकता नहीं रहेगी तो समाज आगे नहीं बढ़ सकता।
समारोह के अध्यक्ष सरदार शहर विधायक एवं आल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन एवं राजस्थान ब्राह्मण सभा अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में ब्राह्मण समाज ने उत्तरोत्तर प्रगति की है फिर भी हमें और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता हैं. ब्रह्मधाम आसोतरा में खेताराम महाराज का का जिक्र करते हुए ब्राह्मण समाज को एक होने और आगे आने की बात कही गई।ब्राह्मण होना हमारे लिए गर्व की बात है। ब्राह्मण समाज बहु सख्यक होते हुए भी राजनैतिक क्षेत्र में मौजूदगी संतोषप्रद नहीं है। समाज के विकास में युवाओं का विशेष योगदान के साथ समाज के प्रत्येक विकास कार्य में अपनी भागीदारी निभाने और समाज को एक करने की बात कही । उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों में हमारे नेताओं को दरकिनार किया जा रहा है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समारोह के विशिष्ठ अतिथि ब्राह्मण मोर्चा महिला प्रदेशाध्यक्षा श्री मति सरस्वती गौड ने कहा कि हमे अपनी ताकत प्रदर्शित करने का अभी भी वक्त है | हमारे नेताओं की टिकट कट जाए तो हमारे लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न है | इसके लिए एकजुट होना होगा | भले ही संख्या बल कम हो लेकिन सबके दिलों में एकता की महत्ती आवश्यकता हैं । हमारी सबसे बड़ी कमजोरी है हम जागने के समय तो जागते नही और बाद में हम कहते है हम शोषित है, पीडि़त है। उन्होंने कहा चुनावी दौर चल रहा है, हमे अपने वोटो की गिनती करानी होगी। समारोह के विशिष्ठ अतिथि ब्राह्मण महासभा वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामदास दुलानी ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास की जिम्मेदारी युवाओं को निभानी होगी | उन्होंने युवाओं को आगे आने का आह्वान किया | भारतीय साधु समाज के प्रदेशाध्यक्ष निर्मलदास महाराज ने कहा कि हमें एक दूसरे से ईर्ष्या करने की बजाये सहन करना सीखना होगा क्योंकि जब हम सहन करना सीख जाते है तो इज्जत करना सीख जाते है और जब इज्जत करना सीख जाते है तो फिर प्रेम करना भी सीख जाते है। उपस्थित जनों को अवगत कराते हुए एकता मे ताकत है की भावना का सन्देश देते हुये समाज के विकास के लिए संकल्पबद्ध होने को प्रेरित किया।
समारोह को रामकृष्ण पंचवटी आश्रम के गादीपति कृष्णानन्द महाराज , विनोद भारती महाराज , परशुराम गिरी महाराज कनाना, रवि धाम गुजराज के सत्यानन्द महाराज व ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष मांगीलाल राणेजा ने भी सम्बोधित किया । स्वागत भाषण ब्राह्मण महासभा के नगर अध्यक्ष भवानी शंकर गौड ने प्रस्तुत किया । कार्यक्रम संयोजक बजरंग ने कहा कि सम्मेलन को लेकर ब्राह्मण समाज के सभी घटको को एक मंच पर लाना था । सम्मेलन का आयोजन ब्राह्मण समाज की जो उपेक्षा हो रही हैं उसको लेकर चिंतन व मनन करने की लिए किया गया । सहसंयोजक गोविंद सिंह कालूडी ने बताया कि समाज का जंहा प्रभुत्व हैं जो समाज का विकास पर अपनी बात करने का हक मांगता हैं । आज दिन तक सभी राजनैतिक पार्टियों ने ब्राह्मण समाज की केवल अनदेखी ही की हैं जिसको लेकर समस्त ब्राह्मण बंधू रोष प्रकट कर रहे हैं । जो ब्राह्मण हित की बात करेगा समाज उसके साथ रहेगा। अब हुँकार उठ चुकी हैं ब्राह्मण समाज जाग्रत हो चूका हैं । ब्राह्मण महासम्मेलन में ब्रह्मधाम गादीपति तुलसाराम महाराज , परशुनन्द महाराज असाड़ा , गोपाराम पालीवाल , बाबूसिंह राजपुरोहित , अनूप शर्मा , रमेश त्रिवेदी , शियाराम शर्मा , गिरधारी सिंह राजपुरोहित , घेवरचंद पालीवाल , हनुमान पालीवाल , संजय शर्मा , भागीरथ पंचारिया , कांतिलाल राजपुरोहित , पूर्व प्रधान गरिमा राजपुरोहित , भंवरसिंह राजपुरोहित सहित ब्राह्मण समाज के हजारों की संख्या में लोग उपस्तिथ थे ।