संस्तुति एवं समर्पण समारोह कल तैयारीया पुर्ण – बालोतरा (बाडमेर )# श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित होने वाले संस्तुति एवं समर्पण समारोह 3 फरवरी शुक्रवार को महावीर गौशाला परिचर मे प्रात 10:00 बजे आयोजित होगा ।जनसेवक श्री चम्पालाल बांठिया पुर्व विधायक की प्रथम पुण्यतिथि पर संस्तुति एवं समर्पण समारोह को लेकर सारे तैयारीया पुरी कर ली गई हैं चेरिटेबल ट्रस्ट के थानाराम माली ने बताया की समारोह में गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया , राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ प्रांत संघ चालक ललित शर्मा , सतीश पुनिया , राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, विधान सभा मुख्य सचेतक मदन राठौड़ ,संसदीय सचिव लादुराम विशनोई , शिव विधायक मानवेन्द् सिंह , बायतु विधायक कैलाश चौधरी , सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल करेंगे शिरकत । श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सिमांत 8 जिलों के 8 विशिष्ट सेवा सम्मान , पुस्तक आवरण लोकार्पण , सिलाई मशीन एवं ट्राई साइकिल वितरण , रक्तदान शिविर का होगा आयोजन , समारोह को लेकर बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया के साथ अरुण सालेचा , पुष्पराज चौपड़ा , बाबूलाल भंसाली ,शांति लाल सुथार , नंद लाल भूतडा , कान्तिलाल हुंडिया ,रूपाराम प्रजापत , महेंद्र सिंह गोलियां , अमराराम सुंदेशा , सुरेश सुदर्शन , रुपाराम सुथार , जितेन्द्र मेवाडा़ ,विष्णु सोनी ,संजय छाजेड , मोतीलाल चौपडा सहित कार्यक्रता समारोह में लगे हैं ।