जसोल( बाड़मेर ) – श्री माजीसा मित्र मंडल की और से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रात्रि जागरण का आयोजन भाद्रपद शुक्ला त्रयोदशी को एस एन वोहरा राजकीय विद्यालय में आयोजित होगा। थानाराम माली ने बताया कि इस बार स्व. चम्पालाल जी – भंवरी देवी के दिव्य आशीर्वाद से देवराज ,जसराज, लुणचंद , पवन कुमार , महावीरचंद खिवंसरा परिवार बालोतरा जागरण के लाभार्थी होंगे । माली ने बताया कि भव्य रात्रि भजन में राष्ट्रवादी भजन गायक प्रकाश माली , बाबा मोइनुदीन मनचला , ललिता पंवार , मशरूम मनचला , अनिल जैन , राजेश जैन माता राणी भटियाणी से सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे । वही जागरण के दौरान उड़ते हुए हनुमान जी झांकी की विशेष प्रस्तुति दी जायेगी । माजीसा मित्र मंडल की और से जागरण को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई , महिलाओं व् पुरुषों के लिए बैठने की अलग से व्यवस्था रहेगी । जागरण को लेकर रमेश भंसाली , किशोर सालेचा , माणक गहलोत , घनश्याम सैन , खेतपाल तीरगर सहित मंडल के कार्यकर्त्ता लगे हुए हैं ।