धनाऊ – उपखण्ड क्षेत्र के हरदानपुरा से लुम्भाणीयो की बस्ती जाने वाली सड़क पिछले दिनों सप्ताह भर तक लगातार बरसी बारिश से धोरो के बीच में से गुजर रही सड़क का नामो निशान मिट गया। अब यहां करीब आठ फिट गहरे गड्डे हो गए है। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनाई इस ग्रामीण सड़क से कोई अनजान व्यक्ति अपना वाहन लेकर गुजरता है और सड़क के बीच बारिश से बने गहरे गड्डे से बचने के लिए रोक नहीं पाता है। काफी समय बीतने के बाद भी जिम्मेवार विभाग ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया है। समय रहते बारिश से बने सड़क के बीच इन गड्डो को ठीक नहीं किया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
सड़क अब तक बीएडीपी के गारंटी अवधि में है।
संबंधित विभाग को कई बार अवगत कराया है। लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं होने से ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति काफी रोष पनप रहा है। यहाँ के लोगाें ने जर्जर रोड मरम्मत कार्य करवाने के लिए राजस्थान पोर्टल में शिकायत की।उसके बाद भी लोगों की परेशानी को दूर नहीं किया जा रहा है।
ग्रामीण मनमोहन सेजू ने आरोप लगाया है कि सीमांत क्षेत्र कार्यक्रम सड़क योजना का निर्माण कार्य घटिया हुआ , ढलानो में न ही पटरियों का निर्माण किया गया ,न ही साकेतिक बोर्ड लगवाए गए और न ही उचित सामग्री का प्रयोग हुआ जिसके कारण नवनिर्मित डामर सड़क क्षतिग्रस्त होकर गड्डों में तब्दील हो गयी है ।बारिश से सड़क बह जाने के कारण किनारा नाले की शक्ल में बदल गया है। सड़क के किनारे गोलाई व ढलान में गहरे गड्ढे कभी भी किसी को अपना शिकार बना सकते है। जिससे यहां गुजरने वाले वाहन ढलान व गोलाई में अनियंत्रित होते-होते बच रहे हैं। सड़क में बारिश के कारण किनारों पर पड़ चुके गड्ढे दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। इससे इस मार्ग में लोगों का चलना दुभर हो गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय लापरवाही के चलते इस समस्या का अभी तक कोई भी समाधान नहीं हुआ है।