सप्तदश प्रजापति प्रतिभा सम्मान समारोह 2017 की पूर्व तैयारियों के सम्बंध में प्रजापति जागृति संस्थान की आम बैठक नयापुरा जसोल स्थित श्री श्रीयादे माता मंदिर में जिलाध्यक्ष श्री देवाराम सियोटा की अध्यक्षता में रखी गई।
बैठक में कार्यकारिणी पदाधिकारियों के नियुक्ति पत्रों का विमोचन संरक्षक मण्डल द्वारा किया गया। 22 अक्टूबर ,2017 को जसोल में आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।बैठक में कार्यक्रम का प्रारुप तय किया गया तथा इस हेतु आगामी बैठक 1 अक्टूबर को जसोल श्रीयादे मंदिर में रखी गयी।
कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में गोविन्द गुंगावण, विशनाराम मालवीय, पारसमल रोपिया, छगनलाल तेनगरिया, ठाकराराम मुंडेल, मोटाराम मानणिया, रणछोड़राम पेंवा, गोरधनराम सियोटा, वगताराम मुंडेल, वंशीलाल चाडा, अचलाराम लिम्बा, विशनाराम सियोटा, पूराराम लिम्बा सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित रहे।