जयपुर, 22 मई। टोंक जिले के राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान के अन्तर्गत काश्तकारों के बरसों से अटके काम मौके पर ही निस्तारित कर राहत प्रदान की जा रही हैे। शिविर में रामजीलाल पुत्र शोप्रकाश एवं मोत्या पत्नी शोप्रकाश को हाथ हाथ ही त्रुटि सुधार कर लाभान्वित करते ही पीड़ितो की खुशी का ठिकाना ही नही रहा ।
टोंक उपखण्ड़ के देवपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में रामजीलाल पुत्र शोप्रकाश एवं मोत्या पत्नी शोप्रकाश ने उपस्थित होकर शिविर प्रभारी डॉ. नेगी को अवगत कराया कि ग्राम सुनेला हाजीपुरा में स्थित ख.न. 601, 769, 770, 776/1, 782/1, 783 रकबा 6.17 बीघा भूमि उसकी खातेदारी में दर्ज रिकार्ड है। लेकिन 41 वर्ष पूर्व जब खाते में नाम आया तो नाम में त्रुटि कर दी गई।
इस त्रुटि के कारण वह पिछले कई वर्षो से परेशान हो रहा था। शिविर प्रभारी ने मौके पर ही मजमे आम में जानकारी ली और तथ्य सही पाए जाने पर रामजीलाल पुत्र श्योकरण नाम दुरूस्त कर पीड़ित पक्षकार को राहत प्रदान करते ही पीडित लोगों के खुशी का ठिकाना ही नही रहा। पीड़ित पक्ष ने डॉ.नेगी को दुआ देते देखे गए।