राई सी उम्मीद पर मिली पहाड़ सी राहत ः
सोमवार का दिन डूंगरपुर जिला निवासी पूंजा के परिवार के लिए अनगिनत खुशियों की सौगात लेकर आया जब जिला कलक्टर श्री भट्ट की संवेदनशीलता से उसके पूरे परिवार को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की अनेकों सौगाते मिली। इस परिवार को कलक्टर एक देवदूत के समक्ष प्रतीत हुए जब उन्होंने उनकी छोटी सी मदद की उम्मीदों पर राहत का पहाड सौंप दिया। पंचायत समिति चिखली की ग्राम पंचायत सालेडा के नयागांव निवासी पूजा पारगी पिता खेमा का पूरा परिवार दिव्यांग है। दिव्यांग पुत्र मोहनलाल, कन्हैयालाल, पुत्री शारदा, पुत्रवधु जीवी एवं अपनी दुधमुंही बच्ची के साथ पुत्रवधु रमीला सहित पूरा दिव्यांग परिवार लेकर पूंजा जब बारिश में छत टपकने के कारण घर का आसरा भी खो देने की परिवेदना के साथ जिला कलक्टर श्री भट्ट के पास पहुंचा तो पूरे परिवार के सदस्यों के दिव्यांगता को देखकर जिला कलक्टर आहत हो उठे।