जयपुर, 7 जून। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मिलने वाला निशुल्क इलाज भरतपुर जिले के हेलक दरवाजा कुम्हेर निवासी श्री बीरबल पुत्र श्री करन सिंह के लिए वरदान साबित हुआ। उनके परिजनों की तो खुशी का ठिकाना ही नहीं है। उनका कहना है इस योजना से हमारे परिवार को फिर से नई जिंदगी मिली है।
वीरबल का कहना है कि वह गांव में मजदूरी कर अपने परिवार पालन पोषण करता है। लेकिन कुछ महीनों से तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण एक बार हॉस्पीटल में जाकर दिखाया तो पता चला कि पित्त की थैली का ऑपरेशन होना है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण इलाज का खर्चा उठाने में असमर्थ था। मजदूरी नहीं कर पा रहा था इस कारण अपने परिवार का पालन पोषण करने में दिक्कतों का सामना करना पड रहा था जब मुझे इस बात का पता चला कि भामाशाह योजना के तहत हमारा इलाज फ्री हो सकता है तो मैं भरतपुर के एक निजी हॉस्पीटल में भामाशाह कार्ड एवं अन्य कागज लेकर गया। उसने बताया कि अस्पताल मेें भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मेरा निःशुल्क उपचार शुरू कर दिया और मेरी पित्त की थैली का ऑपरेशन सफलतापूर्वक कर दिया गया। अब मेरी तबीयत में सुधार है।
बीरबल ने कहा कि हमारे पास इलाज कराने के लिए इतने पैसे का इंतजाम करना तो दूर की बात थी। सरकार की यह योजना बहुत महत्वपूर्ण है जिससे हम जैसे गरीब लोगों का भला हो रहा है।